हिम टाइम्स – Him Times

राजधानी शिमला में शुक्रवार को महसूस हुए भूकंप के झटके

प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को सुबह भूकंप के हल्के झटकों से धरती हिली। हलांकि भूकंप के झटकों के कारण कहीं से भी किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 रही। भूकंप के झटके सुबह सात बजकर दो मिनट पर कुछ सेकंड तक रहे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र शिमला में 31.76 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.83 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और इसकी गहराई जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि ये कम स्तर का भूकंप रहा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से शिमला जिला व साथ लगते क्षेत्रों में किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

इससे पहले भी शिमला सहित राज्य के अन्य जिलों में कई बार कम तीव्रता के भूकंप के झटके लग चुके हैं।

Exit mobile version