हिम टाइम्स – Him Times

मौसम की मार के बीच हिमाचल पर कुदरत का दूसरा अटैक, चंबा जिला में आया जलजला

earthquake in Chamba

शिमला। मूसलाधार बारिश की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश के चंबा में मंगलवार तडक़े भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि रात एक बजकर चार मिनट पर यह झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई।

भूकंप का केंद्र चंबा शहर में 32.65 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.57 पूर्वी देशांतर पर तथा जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चंबा जिले में 131 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Exit mobile version