हिम टाइम्स – Him Times

भूकंप के झटकों से हिली मंडी की धरती, रिक्टर स्केल पर 2.5 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 0:42 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई।

इसका केन्द्र सुंदरनगर के पास डीपीएफ बैरकोट के निकट और मंडी शहर के 12 किमी दक्षिण पश्चिम में 31.52 उत्तरी अक्षांश और 76.80 पूर्वी देशांतर पर 3.3 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Exit mobile version