हिम टाइम्स – Him Times

मर्यादा में रहकर जन कल्याण की प्रेरणा देता है दशहरा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार शाम की दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर शिमला के सुप्रसिद्ध जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने परंपरा के अनुसार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों के दहन की रस्म अदा करके बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश सहित हिमाचल में भी दशहरा उत्सव हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव से मनाया जाता है।

अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाया जाने वाला यह पर्व हमें मर्यादा में रहकर जन कल्याण की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए इस वर्ष का दशहरा उत्सव स्मरणीय हैए जब अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से कुल्लू पहुंचे।

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमाचल की देव संस्कृति एवं परम्पराओं के प्रति अटूट आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा का साक्षी बन देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की।

उन्होंने कहा कि इन ऐतिहासिक पलों का गवाह बनकर प्रत्येक हिमाचलवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। जाखू मंदिर पहुंचने पर मंदिर न्यास की ओर से मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा, मंदिर न्यास के न्यासी मदन शर्मा, मदन ठाकुर, रमेश जोशी, अन्य न्यासी, उपायुक्त आदित्य नेगी व पुलिस अधीक्षक मोनिका उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-

Exit mobile version