हिम टाइम्स – Him Times

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर ट्रक के टायर के बीच फंसा मिला चालक, दम घुटने से हुई मौत

Driver found trapped between truck tires Kiratpur-Manali four lane

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक ट्रक चालक अपने ही ट्रक के टायर और क्रैश बैरियर के बीच में फंसा हुआ मिला। इस हादसे में दम घुटने से ट्रक चालक की मौत हो गई।

मृतक चालक की पहचान झंडूता तहसील के विक्रम सिंह पुत्र रामपाल निवासी दाड़ी बाड़ी के रूप में हुई है। फोरलेन से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने चालक को फंसा देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतक विक्रम के परिवार को 25 हजार रुपए की फ़ौरी राहत भी प्रदान की गई है।

Exit mobile version