हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल के 49 और अस्पतालों में शुरू होगी डायलिसिस सुविधा

हिमाचल प्रदेश के 49 और स्वास्थ्य संस्थानों में डायलिसिस यूनिट की सुविधा शुरू होने जा रही है। प्रदेश सचिवालय शिमला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की इस पर बैठक हो चुकी है।

इसमें डायलिसिस चिकित्सा सुविधा शुरू करने के लिए जगह उपलब्ध कराने को कहा गया है। अभी हिमाचल के 20 स्वास्थ्य संस्थानों में यह सुविधा उपलब्ध है।

अब 49 और अस्पतालों में 45 करोड़ रुपये की लागत से डायलिसिस यूनिट स्थापित किए जाने हैं। स्वास्थ्य सचिव ने संबंधित अस्पताल प्रशासन को जगह उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की है। हिमाचल में कई लोग किडनी की बीमारी से परेशान हैं।

ऐसे में लोगों को नजदीकी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है। डायलिसिस शरीर से अपशिष्ट उत्पादों और अतिरिक्त फ्लूड को हटाने की एक कृत्रिम प्रक्रिया है। इसकी जरूरत तब होती है, जब किडनी ठीक से काम नहीं करती।

इसके बाद डॉक्टर तब तक डायलिसिस जारी रखते हैं, जब तक किडनी की कार्यक्षमता पर्याप्त रूप से ठीक नहीं होती।

Exit mobile version