हिम टाइम्स – Him Times

किडनी की बीमारी से जूझ रहे युवक की मौत, निकला कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के लिए लगातार दूसरे दिन बुरी खबर है. मंडी में लगातार दूसरे दिन कोरोना का मामला सामने आया है. सोमवार को जोगिन्दरगर  में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब सरकाघाट में कोरोना का मामला सामने आया है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि 21 साल का युवक है. युवक दिल्ली से सरकाघाट लौटा था.

किडनी की थी बीमारी

जानकारी के अनुसार, युवक किडनी की बीमारी से जूझ रहा है और इसकी के चलते इसे सरकाघाट अस्पताल लाया गया था. यहां इसका सैंपल लिया गया और बाद में युवक को डायलिसिस के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया था.

कोरोना पॉजिटिव निकला

युवक के सैंपल की जांच मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में की गई है, जो कि पॉजिटिव आई है. मंडी प्रशासन ने आईजीएमसी को सूचना भेज दी है.
Exit mobile version