हिम टाइम्स – Him Times

बहू को दिए ऐसे जख्म, जिन्हें देख कांप जाएगी आपकी रूह !

मंडी : बेटी है अनमोल के नारों और मुहिम के बीच इस बेटी के जख्मों को अगर आप देखेगें, तो आपकी रूह कांप उठेगी और आपकी अंतर आत्मा चीख चीख कर कहेगी कि इस बेटी को ऐसे जख्म देने वाले जल्लादों को सूली पर लटका दिया जाए। मुहं पर टेप बांध कर इस बेटी को इसके पति और सास ने पूरी रात ऐसे मारा है कि इंसानियत भी इस हैवानियत को देखकर शर्मसार हो जाये।

देखें वीडियो>>https://www.facebook.com/100005542953145/videos/1288533444674742/

भाऊगी का है मामला

मंडी के भाऊगी की यह रोती बिलखती बेटी खुशबू का यह वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बेटी के शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं बचा है, जहां असहनीय पीड़ा वाले निशान न हों। इसका कसूर बस इतना है कि इसके मां-बाप दहेज लोभियों को उनकी इच्छा का दहेज नहीं दे सके।

2019 में हुई थी शादी

खुशबू की शादी 26 जनवरी 2019 को हुई थी। माता पिता से जो बना वो सब दिया और दहेज में एक स्कूटी भी दी, लेकिन फिर मांगें बढऩे लगी और जब पूरी नहीं हुई तो बेटी को मारना पीटना शुरू कर दिया। कई बार समझौता भी हुआ, लेकिन अब तो हद ही हो गई। दो दिन पहले ही तलाक की मांग को लेकर इस बेटी को इतना मारा कि सारी हदें पार कर दी गई।

बुरी तरह की पिटाई

आरोप है इसके हाथ ,पैर बांध कर औऱ मुँह पर टेप लगा कर पूरी रात लोहे की रॉड से बुरी तरह से पिटाई की गई। किसी तरह अपनी जान छुड़ा कर बेटी घर पहुंची, तो उसके जख्मों को देखकर सब का कलेजा बाहर आ गया। इस मामले में मंडी पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा का कहना है आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया और पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।

स्रोत : दिव्य हिमाचल 

Exit mobile version