हिम टाइम्स – Him Times

धर्मशाला में एक दिवसीय मैच पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा !

India-England cricket match dharamshala

धर्मशाला : अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय मैच पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा सकता है. मौजूदा समय में विश्व भर में आयोजित होने वाले विभिन्न खेलें इस वायरस के कारण प्रभावित हो चुकी हैं. इन खेलों को या तो रद्द किया जा चुका है या फिर इनकी तिथियों में बदलाव किया गया है.

भीड़ का इकट्ठा होना खतरे से खाली नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार बीमारी की गम्भीरता को देखते हुए किसी भी स्थान पर भीड़ को इकट्ठा नहीं होना चाहिए. हर दिन आ रहे बीमारी के मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नई गाइड लाइन ज़ारी की जा रही है.ऐसे में 12 मार्च को होने वाले एकदिवसीय मैच पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा सकता है.

 

ओलम्पिक खेलों में भी मंडरा रहा खतरा

कोरोना वायरस के कारण ही टोक्यो में आयोजित होने वाली ओलम्पिक खेलों पर भी खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा मलेशिया में अप्रैल माह में आयोजित होने वाले अजनल शाह कप हाकी टूर्नामेंट,भारत की अंडर 16 राष्ट्रीय फ़ुटबाल टीम का तजाकिस्तान का दौरा रद्द किया गया है.

भीड़ में फ़ैल सकता है वायरस

धर्मशाला में बाहरी राज्यों से भी दर्शक आयेंगे तथा यहाँ काफी भीड़ जुटेगी. यहाँ विदेशों से भी दर्शक मैच देखने पहुँचते हैं ऐसी स्थिति में अगर कोई संदिग्ध बीमारी ग्रस्त होगा तो यह वायरस अन्य लोगों में भी फैलने का अंदेशा है.विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कहीं भी भीड़ इकट्ठा न की जाए.

गाइडलाइन्स में हो रहा बदलाव

काँगड़ा के सीमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि डब्ल्यू एच ओ के स्तर पर कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन में लगातार बदलाव आ रहा है. गाइडलाइन के अनुसार लोगों को  भीड़ से बचाव करना चाहिए खासकर उनसे जिन्हें हम जानते तक नहीं.

Exit mobile version