हिम टाइम्स – Him Times

स्पोर्ट्स अकादमी चौंतड़ा द्वारा शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्पोर्ट्स अकादमी चौंतड़ा द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को हुआ. प्रतियोगिता का शुभारम्भ अकादमी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त पीइटी राम सिंह ने किया. इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं .विजेता टीम को 31000 और उपविजेता टीम को 15000 की राशि इनाम के रूप में प्रदान की जाएगी.

बीड़ रोड़ की टीम ने जीता पहला मैच

रविवार को पहला मैच बीड़ रोड़ और पालमपुर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें बीड़ रोड़ की टीम ने पहले खेलते हुए 90 रन बनाए. जवाब में पालमपुर की टीम 15 ओवर में 70 रन ही बना सकी

बीड़ रोड़ की टीम ने जीता दूसरा मैच

दूसरा मैच बीड़ रोड़ और खलेही की टीम के बीच हुआ जिसमें बीड़ रोड़ की टीम ने पहले खेलते हुए 141रन बनाए. खलेही की टीम 15 ओवर में 92 रन बनाकर आल आउट हो गई .

कल होगा कंडबाड़ी और भगेड़ के बीच मुकाबला

प्रतियोगिता का तीसरा मैच कंडबाड़ी और लदरहीं की टीम के बीच खेला जाएगा. यह जानकारी स्पोर्ट्स अकादमी के सदस्य संजीव कुमार ने दी.

 

 

Exit mobile version