हिम टाइम्स – Him Times

कांगड़ा में पीएमजीएसवाई की पांच सड़कों के ठेकेदार टर्मिनेट

तपोवन विधानसभा सदन में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तीसरे चरण के कार्य में अनियमतताएं व देरी की बात सामने आई है।

मंत्री ने बताया कि पांच सडक़ों को चीफ इंजीनियर की ओर से टर्मिनेट कर दिया है। इसमें चार एफडीआर व एक सीवीटी के तहत चल रही थी, उन्हें टर्मिनेट कर दिया है। इसके दोबारा टेंडर किए जाएंगे, और कार्य पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की क्वालिटी से समझौता नहीं किया जाएगा। ठेकेदारों की ओर से कार्य लटकाने पर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

साथ ही आगामी योजनाओं में मात्र एक समय में अधिकतम दो हो सडक़ें एक ठेकेदार को कार्य करने के लिए आंबटित की जाएगी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया कि कांगड़ा की अन्य सडक़ योजनाओं को लेकर भी सचिव की ओर से जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें आगामी चार दिनों ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह इस बात से सहमत है कि पीएजीएसवाई-थ्री में राज्य भर में देरी हो रही है, जिसे जल्द पूरा करने की सरकार प्रयास कर रही है।

कांगड़ा में 57 सडक़ें, जिसमें 23 सडक़ें पुरानी तकनीक, सात सड़कें सीमेंट, 27 सडक़ें एफडीआर के तहत बनाई जा रही हैं।

चार सड़कों का कार्य पूरा हो चुका है, 15 का जल्द ही मार्च तक पूरा किया जाएगा। 14 का 50 फीसदी कार्य पूरा हो गया है।

विधायक भवानी पठानिया बोले, ठेकेदारों पर हो कार्रवाई

नियम-62 के तहत फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने क्षेत्र की पांच से छह सडक़ों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता व देरी को लेकर सवाल उठाया।

विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि सड़कों के निर्माण को लेकर गलत कॉन्ट्रेक्टर को लगाया है। इसमें ऐसे ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने व ब्लैक लिस्ट करने की बात रखी है।

Exit mobile version