हिम टाइम्स – Him Times

सराहनीय !! समलोटी स्कूल के प्रवक्ता विजय सैनी की अनोखी पहल

जब मन में ठान ली जाए तो रेगिस्तान में भी फूल खिलाए जा सकते हैं। कुछ कर गुजर जाने का जुनून हो तो असंभव भी संभव हो जाता है।

इसी बात को साकार किया है पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समलोटी के प्रवक्ता विजय सिंह सैनी ने। इतिहास के प्रवक्ता होने के बावजूद उन्होंने अपने वक्त का सही इस्तेमाल करते हुए स्कूल में नवाचारों और पर्यावरणीय गतिविधियों के लिए अनोखा काम किया है।

सबसे बड़ी बात यह है कि स्कूल कैंपस पूरी तर पक्का है, जहां मिट्टी का निशान तक नहीं।

फिर भी विजय सैनी के जुनून ने कंकरीट से बने परिसर को हरियाली में तबदील कर दिया। हालांकि कैंपस पक्का होने के कारण हर्बल और मेडिसिनल गार्डन स्थापित करना असंभव लग रहा था, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बच्चों के साथ मिलकर बड़े-बड़े गमलों और ग्रो बैग्स में एक सुंदर हर्बल और मेडिसनल गार्डन तैयार कर दिखाया।

गार्डन में नीम, अश्वगंधा, अपराजिता, तेजपत्ता, कपूर, एलोवेरा, आल स्पाइसेज, पिपली, मीठा नीम, पुदीना, अदरक, लहसुन, ब्राह्मी, सत्यानाशी जैसे दुर्लभ औषधीय पौधे लहलहा रहे हैं।

विजय सैनी के प्रयासों प्रेरित होकर स्कूल के अन्य शिक्षक और बच्चे अब इस गार्डन देखभाल कर रहे हैं। साथ ही पौधों के औषधीय गुणों का भी ज्ञान ले रहे हैं।

विजय सैनी का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि बच्चों में कुदरत को निखारने की भावना को भी मजबूत करता है।

Exit mobile version