हिम टाइम्स – Him Times

कांग्रेस भवन में डेरा डालेंगे सरकार के मंत्री, सुनेंगे लोगों की समस्याएं, CM सुक्खू का ऐलान

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पार्टी मुख्यालय में अब नियमित रूप से मंत्री बैठेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

आगामी दिनों में नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से सरकार और संगठन के बीच समन्वय को और मजबूत किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पहली बैठक आयोजित हो चुकी है।

इससे पार्टी कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं के अविलंब और प्रभावी समाधान में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से परामर्श के बाद यह कदम उठाया गया है।

मुख्यमंत्री ने आज स्वयं राजीव भवन पहुंच कर इस बारे में पहल की और लगभग तीन घंटे तक वे पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहे।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न भागों से आए प्रतिनिधिमंडलों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं एवं अधिकांश का मौके पर निपटारा भी किया।

इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने दोहराया कि प्रदेश सरकार विधानसभा के आम चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदत्त सभी दस गारंटियों को पूर्ण करने के लिए दृढ़ संकल्प है।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही प्रदेश में ओपीएस लागू कर दी गई है जिससे एक लाख 36 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि अन्य सभी गारंटियां भी चरणबद्ध ढंग से पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे।

Exit mobile version