हिम टाइम्स – Him Times

सुंदरनगर में फटा बादल; दो गाडिय़ों सहित लोगों के खेत बहे

शिमला: सुंदरनगर की ग्राम पंचायत धन्यारा के पटवार सर्किल करला में बादल फटने से भयंकर नुकसान हुआ है। बादल फटने से जहां एक गोशाला ढह गई, वहीं एक गाय की मौत हो गई।

साथ ही दोघरी गांव में सडक़ पर बड़े पत्थर गिरने से आवाजाही ठप हो गई है। बादल फटने से तीन दुकानों व शेड को भी नुकसान पहुंचा है।

बादल फटने से आए पानी के कारण सडक़ किनारे खड़ी दो गाडिय़ों के भी बहने की सूचना है। हाडाबोई में सडक़ पर दो वाहन में चार लोगों के फंसने के बाद उन्हें वन विभाग के विश्राम गृह में सुरक्षित ठहराव करवाया गया है।

बादल फटने से क्षेत्र ने लोगों के खेतों के भी बेहने की सूचना है। करला क्षेत्र में सडक़ मार्ग बंद होने से वहां पहुंचना मुश्किल हो गया है। तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि उपमंडल के धन्यारा पंचायत में बादल फटने की सूचना मिली है।

प्रारंभिक रूप से दो गाडिय़ों के बेहने,गौशाला के गिरने से एक गाय की मृत्यु होने का समाचार मिला है और कई संपर्क मार्ग बंद हो गए है।

 

 

Exit mobile version