हिम टाइम्स – Him Times

कुल्लू की गड़सा घाटी में फटा बादल

Cloud burst in Gadsa Valley of Kullu

शिमला: कुल्लू में एक फिर पर अंबर कहर बनकर टूट पड़ा है। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। नाले में आई बाढ़ से क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुक़सान हुआ है।

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।

इसके अलावा भुंतर-गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है।

बादल फटने से दो पुल बह गए हैं, जबकि कुछ मवेशियों के भी बहने की सूचना है। उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच चुके हंै तथा नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

 

Exit mobile version