धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं का परिणाम जल्द घोषित होने वाला है। गत आठ जून को हुई भूगोल विषय की परीक्षा के पेपरों के मूल्यांकन की तैयारी हो चुकी है। उत्तर पुस्तिकाओं पर यूनिक नंबर लगाए जा रहे हैं.
चल रहा मूल्यांकन कार्य
इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी एक-दो दिन में हो जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जोरों से चल रहा है। उम्मीद है कि परिणाम इस हफ्ते जारी हो सकते हैं।