हिम टाइम्स – Him Times

मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया जोगिन्दरनगर के चुल्ला प्रोजेक्ट का दौरा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में लंबे अरसे से बन रहा चुल्ला प्रोजेक्ट दिसंबर में उत्पादन शुरू कर देगा और हिमाचल की आमदनी में बढ़ोतरी करेगा।

चुल्ला प्रोजेक्ट में निरीक्षण करते मुख्यमंत्री

शुक्रवार को चुल्ला प्रोजेक्ट के खुद्दर रेजरवॉयर में का दौरा करने पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया के साथ यह जानकारी शेयर की।

पिछले एक महीने से रेजरवॉयर को भरने के बाद अब पेनस्ट्रॉक को भरा जा रहा है। इसमें अभी तक लगभग 15 से 20 दिन का समय लगेगा।

उसके बाद मशीनों तक पानी पहुंचाया जाएगा तथा धीरे-धीरे टेस्टिंग के तौर पर उत्पादन शुरू होगा।

Exit mobile version