हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल में 14 मार्च को बारिश-बर्फबारी के आसार, इस दिन से मौसम साफ रहने की संभावना

Chances rain and snowfall Himachal March 14

शिमला : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के अधिकतर स्थानों पर 13 मार्च को बारिश का पूर्वानुमान है।

ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी के आसार हैं। 14 मार्च को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब रहने की संभावना है। वहीं, आज राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए हुए हैं।

विभाग की ओर से आज भी ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, 15 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने के आसार हैं।

कहां कितना न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 7.2, सुंदरनगर 10.1, बरठीं 9.3, कल्पा 0.0, धर्मशाला 12.1, ऊना 10.6, नाहन 13.1, पालमपुर 9.5, सोलन 7.5, मनाली 4.9, कांगड़ा 13.0, मंडी 10.3, बिलासपुर 11.4, चंबा 11.3, डलहौजी 4.2, जुब्बड़हट्टी 10.0, कुफरी 4.7, कुकुमसेरी-4.1, नारकंडा 1.7, भरमौर 3.7, रिकांगपिओ 3.5, सेऊबाग 8.5, धौलाकुआं 11.3, बरठीं 9.5, पांवटा साहिब 12.0, सराहन 7.5 और देहरागोपीपुर में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Exit mobile version