हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

शिमला : हिमाचल में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार बने हुए है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार से हिमाचल में आगामी तीन दिन मौसम खराब रहेगा और 9 नवम्बर को तो बिजली चमकने और अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में तीन दिनों तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान कुछ भागों में गरज के साथ बिजली चमकेगी।

बुधवार को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है, जबकि 9 नवम्बर को यैलो अलर्ट के बीच में मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं है। यही क्रम 10 नवम्बर को भी रहेगा।

इसके चलते प्रदेश में 9 से 11 नवम्बर तक औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे गिरने की संभावना है। वहीं, औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री नीचे गिरने के आसार है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी।

केलांग में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 0.1, जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 30.8, वहीं राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

विभाग के अनुसार 11 नवंबर के बाद राज्य में मौसम साफ रहने के आसार है। विभाग ने मौसम संबंधी जारी की गई सलाह का पालन करने को कहा है।

स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी सलाह, दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

साथ ही गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले मार्ग पर यातायात संबंधी जानकारी संबंधित विभाग से पता करने व मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करने की सलाह दी है।

Exit mobile version