हिम टाइम्स – Him Times

आज बारिश-बर्फबारी के आसार; मौसम विभाग का पूर्वानुमान, कल से 17 तक खिली रहेगी धूप

HP Weather orange alert for three days

शिमला : प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 12 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 13 से 17 दिसंबर तक राज्य के सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार है।

प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी के आसार है।

मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। सोमवार को राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। धर्मशाला सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।

न्यूनतम तापमान

शिमला 5.4, सुंदरनगर 1.1, भुंतर 0.4, कल्पा माइनस 0.6, धर्मशाला 5.2, ऊना 3.3, नाहन 8.4, पालमपुर 4.0, सोलन 1.2, मनाली माइनस 0.4, कांगड़ा 5.5, मंडी 1.7, चंबा 3.7, डलहौजी 6.4, जुब्बड़हट्टी 6.5, कुफरी 4.6, नारकंडा 2.5, रिकांगपिओ 1.8, सेऊबाग 0.4, धौलाकुआं 5.9, बरठीं 5.5, समधो माइनस 5.1, रिकांगपिओ 11.0, सराहन 2.5 और देहरागोपीपुर में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज

अधिकतम तापमान

चंबा 18.8, कुकुम्सेरी 10.4, केलांग 7.9, धर्मशाला 18.0, कांगड़ा 21.0, भुंतर 18.2, मंडी 18.9, बरठीं 20.6, सुंदरनगर 21.5, नारकंडा 9.2, कल्पा 10.3, रिकांगपिओ 14.4, शिमला 14.0, कुफरी 8.3, जुब्बड़हट्टी 16.9 और सोलन में 18.6 डिग्री सेल्सियस

Exit mobile version