हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल के कई भागों में दो दिन बारिश के आसार, जानें 10 अक्तूबर तक का मौसम पूर्वानुमान

Chances of rain for two days many parts Himachal

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में दो दिन बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 7 अक्तूबर तक मौसम साफ बना रहने के आसार हैं।

वहीं, 8 व 9 अक्तूबर को मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की संभावना है। 10 अक्तूबर को सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, अगले दो दिनों के दौरान राज्य के शेष हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं।

बाकि हिस्सों से दो दिन में मानसून विदा होने के आसार

राज्य के छह जिलों से कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में 1 अक्तूबर को मानसून सीजन खत्म हो चुका है, जबकि जिला शिमला के निचले भागों से यह आंशिक रूप से जा चुका है।

अब कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, मंडी और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों से इसके दो-तीन दिनों के भीतर विदा होने की संभावना है। पिछले वर्ष भी प्रदेश से 3 अक्तूबर को मानसून विदा हुआ था। इस बार 24 जून को मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया।

Exit mobile version