बरसात की आपदा के बाद भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश को सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) में तीन प्रोजेक्ट स्वीकृत किए हैं।
हाल ही की प्राकृतिक आपदा से तबाह हुई जंजैहली से चेलचौक गागल मंडी सडक़ के लिए 137.40 करोड़ मंजूर किए गए हैं। यह मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड है और 83 किलोमीटर लंबा है।
ऊना जिला के जैजों मोड़ से टाहलीवाल चौक सडक़ के लिए 49 करोड़ और कुल्लू जिला के पिरड़ी से तलोगी रोड पर मोहल में डबल लेन पुल के लिए 28.35 करोड़ मंजूर किए गए हैं।
उधर, मंडी जिला के बालीचौकी में जनसभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।
जयराम ठाकुर ने कहा है कि शिमला में मंडी आती बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मंजूरी की सूचना देने के लिए फोन किया था। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के वह दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गडकरी से मिले थे।
दूसरी ओर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जैजों मोड़ से टाहलीवाल लिंक रोड़ के स्तरोन्नयन हेतु 48.69 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने भी किया है।
उन्होंने कहा कि इस मंजूरी से इस सडक़ के लेफ्ट आउट तीन पुलों का निर्माण संभव होगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यातायात सुविधा को बड़ा लाभ मिलेगा।
