हिम टाइम्स – Him Times

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 141 करोड़ के पुलों को केंद्र की मंजूरी

Steel bridge will be built place of 100 years old historical red bridge

शिमला। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत हिमाचल प्रदेश में 141 करोड़ के पुलों के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है।

प्रदेश के पांच जिलों में 141 करोड़ की लागत से 21 पुलों का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में 141 करोड़ के पुलों के निर्माण के लिए मंजूरी मिलने की जानकारी पीडब्लयूडी मंत्री विक्रमादित्या सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर सांझा की है।

पीडब्लयूडी मंत्री विक्रमादित्या सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि राज्य में आपदा के दौरान छोटे पुलों को हुए नुकसान के लिए हमने केंद्र से विशेष अनुरोध किया और आज हमारे विभाग एचपी पीडब्लयूडी को 140 करोड़ के तहत मंजूरी मिल गई है।

उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम राज्य के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई के तहत हिमाचल प्रदेश में 140.90 करोड़ के पुलों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है।

Exit mobile version