हिम टाइम्स – Him Times

सीमेंट कंपनी ने मानी ट्रक आपरेटरों की मांगें, कई मुद्दों पर सहमति

Cement company accepted demands of truck operators

अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से ट्रक ऑपरेटरों की कई मांगों को मान लिया गया है। इसका लाभ ऑपरेटरों को होगा।बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय बचत भवन में ऑपरेटरों के साथ प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक सहित कई अधिकारियों ने शिरकत की। इस दौरान ऑपरेटरों की समस्याओं पर चर्चा हुई। ऑपरेटरों की पार्किंग, जीपीएस सहित अन्य मसलों पर कंपनी की ओर से सहमति जताई गई।

उधर, खारसी परिवहन सहकारी सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि कंपनी ने कई मांगों को मान लिया है, जिसका लाभ ट्रक ऑपरेटरों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी से आग्रह किया गया है कि ढुलाई भाड़ा कम नहीं किया जाए, अन्यथा इसका नुकसान आपरेटरों को झेलना पड़ेगा।

Exit mobile version