हिम टाइम्स – Him Times

18 मार्च को आईटीआई मंडी में होंगे कैम्पस इंटरव्यू

जोगिन्दरनगर : 17 मार्च को आईटीआई जोगिन्दरनगर स्थित डोहग में कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन हो रहा वहीँ 18 मार्च को आईटीआई मंडी में भी कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. सोलन जिला के बरोटीवाला में स्थित जीएमपी टेक्निकल सॉल्यूशन कंपनी ने नौकरी के द्वार खोल दिए हैं। कंपनी आईटीआई मंडी में 18 मार्च को कैंपस इंटरव्यू करने जा रही है। इस साक्षात्कार में आईटीआई फिटर व वेल्डर  पासआउट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। कंपनी फिटर पद के 20 और वेल्डर के 20 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी।

फिटर व वेल्डर पासआउट ले सकते हैं भाग

इस साक्षात्कार में आईटीआई फिटर व वेल्डर  पासआउट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। कंपनी फिटर पद के 20 और वेल्डर के 20 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी। चयनित युवाओं का परिणाम भी उसी दिन घोषित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की तरफ  से 8200 रुपए महीना वेतन दिया जाएगा। इसके साथ कंपनी द्वारा प्रतिमाह उपस्थिति भत्ता 800 रुपए और  वार्षिक बोनस 16800 रुपए रहेगा। कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को  पीएफ , ईएसआई तथा ग्रेच्युटी के साथ-साथ सब्सिडाइज कैंटीन, सुविधा भी रहेगी।

1 साल तक रहेंगे प्रोबेशन पीरियड पर

कंपनी अभ्यर्थियों को पहले एक साल तक प्रोबेशन पीरियड पर रखेगी। उसके पश्चात कंपनी की नीतियों (परफार्मेंस) पर पास होने पर उनका नियमितीकरण किया जाएगा। इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग व प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी ने कहा कि अभ्यर्थी साक्षात्कार के दौरान अपने साथ मूल प्रमाण पत्र लेकर पहुंचें।

ये हैं जरूरी शर्तें

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी दसवीं व 12वीं का सर्टिफिकेट, कोर्स का सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र , आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज तीन फोटोग्राफ, ओरिजनल पासपोर्ट, सहमति पत्र, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट साथ लाना न भूलें। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय का पंजीकरण संख्या पत्र भी साथ जरूर लाएं।

Exit mobile version