हिमाचल में विधानसभा की तीनों सीटों पर प्रचार का दौर खत्म हो गया है। नालागढ़, हमीरपुर और देहरा में बुधवार को मतदान होगा। विधानसभा उपचुनाव में इस बार दो लाख 59 हजार 340 मतदाता मतदान करेंगे।
इनमें से सबसे ज्यादा मतदाता नालागढ़ में हैं। यहां 94 हजार 755 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंग, जबकि देहरा में 86 हजार 520 और हमीरपुर में 78 हजार 65 मतदाता शामिल हैं।
निर्वाचन विभाग ने तीनों विधानसभा के लिए 315 मतदान केंद्र तय किए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मतदान अधिकारी केंद्रों में पहुंच चुके हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम मतदान केंद्रों में कर लिए गए हैं। निर्वाचन विभाग ने नालागढ़ में 121, देहरा में 100 और हमीरपुर में 94 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
गौरतलब है कि इस बार विधानसभा के इस उपचुनाव में तीनों सीटों पर 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को रवाना हो गई हैं।
217 पोलिंग पार्टियां अलग-अलग मतदान केंद्रों को भेजी गई हैं। इनमें नालागढ़ में 119 और देहरा में 98 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं, जबकि हमीरपुर में 94 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना होंगी।
प्रदेश में 3.31 करोड़ की शराब, नकदी-गहने जब्त
प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए 10 जून से लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस, आबकारी और अन्य संबंधित विभागों के 3.31 करोड़ रुपए की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त किए हैं।
इस दौरान 14.12 लाख रुपए मूल्य की 10358 लीटर शराब, 2.13 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण व 93.66 लाख की नकदी जब्त की है।