हिम टाइम्स – Him Times

शीत सत्र से पहले गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक

मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

बिलासपुर में दो साल की रैली के बाद अब गुरुवार को शिमला में कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। इसमें कई बड़े फैसले होने वाले हैं।

18 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में है। इसीलिए इससे पहले होने वाली यह कैबिनेट महत्त्वपूर्ण हो गई है।

शिक्षा विभाग से पंजाबी और उर्दू टीचर भर्ती के अलावा कालेज टीचर अवार्ड पॉलिसी और पहली कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया के मामले जा रहे हैं। व

र्तमान में शिक्षा विभाग में सिर्फ स्कूल के टीचर्स के लिए शिक्षक अवार्ड हैं, लेकिन सरकार पहली बार कालेज टीचर्स के लिए भी इस तरह की पॉलिसी लाने जा रही है।

पंजाबी और उर्दू टीचर भर्ती को लेकर भी पिछली बैठक में ही मामला कैबिनेट में रखने की सहमति बनी थी। ये कुल कितने पद होंगे, यह भी मंत्रिमंडल तय करेगा।

प्रति घंटा आधार पर टेंपरेरी टीचर स्कूलों और कालेज में रखने के लिए पॉलिसी पर शिक्षा विभाग कम कर रहा है, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि इस कैबिनेट में ही यह जाएगी। पहली कक्षा में एडमिशन को लेकर हाई कोर्ट ने भी एक आर्डर दिया हुआ है।

इससे पहला राज्य सरकार ने छह साल पूरे होने पर ही पहली कक्षा में एडमिशन के आदेश जारी किए थे। इन आदेशों में कुछ संशोधन संभावित है।

एसएमसी टीचर्स को लेक्चरर और डीपीई में एलडीआर कोटा देने के लिए फिर से मामला जा रहा है। दरअसल, इन दोनों टीचर कैडर में बैचवाइज भर्ती नहीं होती।

इसीलिए डायरेक्ट भर्ती से पांच फीसदी एलडीआर कोटा काट कर देना होगा। इससे पहले टीजीटी, सी एंड वी और जेबीटी में बैचवाइज भर्ती से पांच फीसदी का एलडीआर कोटा काटा गया है। एचआरटीसी आर्बिट्रेशन अवॉर्ड का मामला भी कैबिनेट में जा सकता है।

सीएम के निर्देश

राधास्वामी सत्संग ब्यास के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में बदलाव का ड्राफ्ट भी कैबिनेट में आएगा। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में यह बिल लाने को कहा है। इसके जरिए भोटा अस्पताल की जमीन को दूसरी समिति के नाम ट्रांसफर किया जा रहा है।

Exit mobile version