हिम टाइम्स – Him Times

धर्मशाला में 18 को कैबिनेट बैठक; कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी इसी दिन होगी, तैयारियां तेज

Cabinet will take decision on JOA 817

शिमला : हिमाचल मंत्रिमंडल की अगली बैठक 18 दिसंबर को धर्मशाला में करने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी दुबई गए हैं और 17 दिसंबर को शिमला पहुंचेंगे।

अगले दिन 18 दिसंबर को वह पूरी सरकार के साथ धर्मशाला पहुंच जाएंगे, क्योंकि 19 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र तपोवन में शुरू होगा। 18 दिसंबर को ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी है और इस बैठक से पहले या बैठक के बाद कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित की जा रही है।

धर्मशाला में होने वाली इस बैठक में कांगड़ा जिला से संबंधित कुछ फैसले भी हो सकते हैं। मुख्यमंत्री पहले ही कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने की घोषणा कर चुके हैं। बिलासपुर से राजेश धर्माणी और जिला कांगड़ा से यादविंद्र गोमा के तौर पर अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री भी इस बार सत्र में होंगे।

कैबिनेट की बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कुछ महत्त्वपूर्ण एजेंडे भी जा रहे हैं। शिक्षा विभाग से कुछ पॉलिसी मैटर कैबिनेट में आएंगे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों को भी कैबिनेट पारित करेगी।

Exit mobile version