हिम टाइम्स – Him Times

मंत्रिमंडल के फैसले : धर्मशाला में एशिया की सबसे लंबी जिपलाइन को मंजूरी

मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले में धर्मशाला के समीप 7.41 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत की 4.3 किलोमीटर लंबी नड्डी जिपलाइन परियोजना के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की। यह एशिया की सबसे लंबी जिपलाइन होगी और क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगी।

पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले

Exit mobile version