हिम टाइम्स – Him Times

देश के सबसे ऊंचे दिल्ली-लेह रूट पर शुरू हुई बस सेवा

Manali Leh Road,

देश की सबसे अधिक ऊंचाई से गुजरने वाली दिल्ली-लेह बस रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है।

गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे केलांग से लेह के लिए बस को आखिर नौ महीने बाद रवाना किया गया है। इस दौरान एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

बाकायदा एचआरटीसी ने इस बस के साथ भेजे गए चालक और परिचालक को लाहुली परंपरा अनुसार खतग पहनाया और रूट पर चलने के लिए शुभकामनाएं दीं।

एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष उपाध्याय ने पहले दिन एचआरटीसी बस में यात्रा कर करने वाले 15 सैलानियों का भी लाहुली परंपरा यानी खतक पहनाकर सम्मानित किया गया।

यही नहीं, इस परंपरा से पहले सबसे पहले एचआरटीसी प्रबंधन ने बस में खतक लगाए।

Exit mobile version