हिम टाइम्स – Him Times

पर्यटकों की बस पलटने से एक युवती की गई जान

बिलासपुर : बिलासुपर जिला मुख्यालय के साथ लगते कुणाला में शुक्रवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर पर्यटकों की बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में अन्य घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 41 पर्यटकों से भरी बस अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, लेकिन कुनाला जबली के पास सड़क हादसा हो गया।

हादसा शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हुआ है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version