हिम टाइम्स – Him Times

बैजनाथ में सरकारी बसों में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बैजनाथ : कांगड़ा जिला के बैजनाथ में पिछले दिनों दो सरकारी बसों में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस थाना बैजनाथ के तहत एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप बीते 6 नवंबर की मध्य रात्रि को सीटीयू और एचआरटीसी की बसों में हुई आगजनी की घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

आखिरकार पुलिस को इस घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है। आरोपी को आज न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

आरोपी की पहचान सुशान्त पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी गांव व डाकघर भरवाना धार, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा, उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि बीते छह नवंबर की आधी रात को इस घटना के बाद सात नवंबर को बैजनाथ पुलिस थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त साधनों एवं कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

इस घटना में सीटीयू और एचआरटीसी की नगरोटा बगवां डिपू की बसों में आग लगाई गई थी।

पुलिस को आधी रात को सूचना मिलने के बाद बस चालक की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की।

पुलिस थाना बैजनाथ द्वारा घटनास्थल का फोरैंसिक टीम द्वारा मौका व निरीक्षण करवाया गया तथा आवश्यक भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गए थे।

Exit mobile version