हिम टाइम्स – Him Times

एसएससी में बंपर भर्तियां, 17 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई उम्मीदवार

Bumper-vacancy-in-SSC

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने 11 हजार 409 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। जिसके तहत 10 हजार 880 पदों पर एमटीएस और 529 पदों पर हवालदार की भर्ती होगी।

जिसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 17 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

जिसके लिए अप्रैल में सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। कांस्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को 10वीं की परीक्षा 1 जनवरी 2023 से पहले पास करना भी जरूरी है।

आवेदन करने उम्मीदवार का सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होगा। एग्जाम 45-45 मिनट दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे।

सत्र-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी, जबकि सत्र-1 में नहीं। अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सत्र.2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सत्र-1 में 60 अंक का होगा। इसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि सत्र-2 में 75 अंक का होगा। जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर सवाल तीन अंकों का होगा।

पुरुष की हाइट 157.5 सेमी और महिला की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए। वजन कम से कम 48 किलो वजन होना चाहिए। पुरुष का सीना 81 सेमी होनी चाहिए। हवलदार के लिए फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवार को 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। महिलाओं को 20 मिनट में 1 किमी की रेस पूरी करनी होगी आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क देना होगा।

Related Posts

Exit mobile version