हिम टाइम्स – Him Times

आज आएगा बजट, ग्रीन हिमाचल, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, रोजगार पर होगा फोकस

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट सोमवार को पेश करने जा रहे हैं। रविवार को अधिकारियों के साथ पूरा दिन बैठक करके मुख्यमंत्री ने बजट को फाइनल किया।

इसमें जो कुछ भी आमूलचूल परिवर्तन करने थे, वेे करने के बाद बजट बुक को छापने के लिए भेज दिया गया। देखना होगा कि सोमवार सुबह 11 बजे अपने पिटारे से सीएम क्या कुछ सौगातें सामने लाते हैं।

हालांकि उनके सामने वित्तीय कठिनाइयां हैं और बड़ी चुनौतियां हैं, मगर फिर भी समाज के लगभग हर वर्ग को राहत देने के लिए सीएम ने इसमें बड़े प्रावधान किए होंगे, इसकी पूरी उम्मीद है।

सबसे बड़ी उम्मीद यह है कि इस साल बड़ा रोजगार सरकारी क्षेत्र में खुलेगा। पर्यटन क्षेत्र की बात करें, तो राज्य में कई अनछुए पर्यटक स्थल हैं, जिनको विकसित करने की सोच सीएम सुक्खू की है।

कर्मचारी व पेंशनरों को सरकार से इस बजट में बड़ी उम्मीदें हैं, जिनके लिए अमूमन बजट में कुछ न कुछ घोषणाएं रहती हैं। देखना होगा कि इस बार सरकार क्या करती है।

इन क्षेत्रों को बढ़ाने के लिए सरकार कोई नई घोषणाएं कर सकती है। बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र पर सरकार का फोकस रहेगा, जिसमें आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं।

वहीं, ग्रीन हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने के लिए भी सरकार कई तरह के नए प्रावधान यहां पर रखेगी। इसमें सौर ऊर्जा के लिए नया टारगेट तय किया जाएगा, साथ ही पवन ऊर्जा के प्रोजेक्ट लगाने पर भी सरकार ध्यान देगी, ऐसा माना जा रहा है।

हरित क्रांति के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों, ईवी स्टेशन आदि पर भी सरकार के बजट में कुछ न कुछ नया सामने आएगा। कुल मिलाकर सभी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास करेगी।

बजट में सरकार के ऊपर चुनावी गारंटियों को पूरा करने का दबाव भी रहेगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट आकार 58,444 करोड़ रुपए था तथा आगामी वित्तीय वर्ष, 2025-26 का बजट आकार भी इसके आसपास ही रहने की संभावना है।

हालांकि सरकार को विकास कार्य के लिए धनराशि जुटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।

Exit mobile version