हिम टाइम्स – Him Times

न्यू ईयर मनाने मनाली पहुंची बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत

मनाली: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत क्रिसमिस व नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली स्थित कातकेय निवास पहुँच गई हैं. कंगना अपनी बहन रंगोली चंदेल, रंगोली के बेटे पृथ्वी राज चंदेल व माता पिता संग मनाली में क्रिसमिस व नए साल का जश्न मनाएंगी.

सुबह कैमरे में कैद किए बर्फ से लकदक पहाड़

भागदौड़ भरी जिन्दगी से कुछ पल सुकून की तलाश में मनाली पहुंची कंगना ने सुबह बर्फ से लकदक पहाड़ों की चोटियों को कैमरे में कैद किया. कंगना ने इससे पहले अपने परिवार के संग दीवाली पर्व मनाली में मनाया था.

फिल्म ‘पंगा’ को लेकर चर्चा में हैं कंगना

कंगना अपनी आने वाली फिल्म पंगा को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में कंगना कबड्डी खिलाडी की भूमिका में नजर आएँगी. इस फिल्म की कहानी के मुताबिक कंगना कबड्डी की लोकप्रिय खिलाड़ी बन जाती हैं लेकिन घरवाले उनकी शादी करवा देते हैं.इसके बावजूद कंगना गृहस्थी सँभालने के बाद फिर से खेल में वापसी कर लेती हैं. कंगना के पिता अमनदीप रनौत ने बताया कि कंगना क्रिसमिस व न्यू ईयर मनाने मनाली पहुँच गेन

 

Exit mobile version