हिम टाइम्स – Him Times

हिमानी चामुंडा मंदिर के पास मिला महिला पैराग्लाइडर पायलट का शव

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिछले रविवार सायं 4 बजे बीड़ बिलिंग से कनाडा की सोलो पायलट उड़ान भरने के बाद जिया के ऊपर हिमानी चामुंडा मंदिर के पास महिला पैराग्लाइडर पायलट की क्रैश लैंडिंग हुई थी।

कनाडा की इस महिला सोलो पायलट मेगन रॉबर्ट (28) को सुरक्षित निकालने के लिए हैलीकॉप्टर के माध्यम से सर्च अभियान शुरू किया गया, 3 घंटे के पश्चात उपरोक्त महिला की स्थिति का पता चल पाया।

इस दौरान रैस्क्यू दल के एक सदस्य पायलट को हिमानी चामुंडा के पहाड़ियों में चॉपर से उतारा गया बाकी रैस्क्यू दल के सदस्यों को लेने के लिए हैलीकॉप्टर जब पुनः बीड़ वापस आने के पश्चात हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों की तरफ गया तो रैस्क्यू दल का सदस्य क्रैश लैंडिंग हुई महिला के पास पहुंच गया।

महिला तब तक मृत हो चुकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा लाया गया।

यह थी महिला की अंतिम इच्छा
अगर मेरी मौत भारत में हो तो मेरा अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया जाए। यह अंतिम इच्छा एक कनाडा 28 वर्षीय महिला की थी।

इसकी सूचना प्रशासन द्वारा कनाडा एम्बैसी को दी गई। कनाडा एम्बैसी को बताया गया कि इस महिला की अंतिम इच्छा यही थी कि अगर भारत में उसकी मौत होती है तो उसका

अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया जाए। एम्बैसी से अनुमति मिलने के बाद महिला का शव उसके साथ आए दोस्तों को दे दिया गया।

रात्रि को शव टांडा में रखा गया। मंगलवार दोपहर उसका अंतिम संस्कार बीड़ में कर दिया गया। इसकी पुष्टि थाना प्रभारी बीड़ अशोक कुमार ने की।

Exit mobile version