हिम टाइम्स – Him Times

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक,उमर अब्दुला होंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री

हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। विधानसभा चुनावों में भाजपा 90 -48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं, कांग्रेस जो एग्जिट पोल में सरकार बना रही थी वह 37 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है।

इसके अलावा आईएनडीएल ने 2 और अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं। वहीं जेजेपी और आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को दावा किया किया कि उनके बेटे एवं पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

नेकां अध्यक्ष ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा,“ उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे। लोगों ने अपना फैसला दे दिया है और साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जो किया वह उन्हें स्वीकार्य नहीं था।”

Exit mobile version