बड़ी राहत : प्रदेश में नहीं आया कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला

308
शिमला : हिमाचल को कोरोना के खतरे से लगातार तीसरे दिन राहत मिली है और प्रदेश में संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। मंगलवार को प्रदेश भर में 469 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 278 की रिपोर्ट की आ गई थी और ये सारे के सारे नेगेटिव थे।
 
प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि भारत सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप को लांच किया है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से इसे डाउनलोड करने की अपील भी की है, लेकिन अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इस ऐप को अब तक डाउनलोड नहीं किया।
 
यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगी। आपके मोबाइल के ब्लूटुथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है।
 
प्रदेश सरकार अपने सभी नागरिकों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील करती है।

Leave a Reply