हिम टाइम्स – Him Times

प्रदेश में अब सुबह 7 से 1 बजे तक खुली रहेंगी जरूरी वस्तुओं की दुकानें

शिमला : हिमाचल में कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में जरूरी वस्तुओं की दुकानें अब सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक खुलीं रहेंगी। जयराम सरकार ने यह निर्णय लिया है। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुकानें रोजाना सुबह सात बजे से 1 बजे तक खुलेंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम मानने होंगे। साथ ही घर से एक सदस्य ही सामान खरीदने जाए।

सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम मानने होंगे। साथ ही घर से एक सदस्य ही सामान खरीदने जाए। उन्होंने कहा कि दुकानें 7 बजे से 1 बजे तक खुलीं रहने की जानकारी एसएमएस के जरिए दी जा रही है।

Exit mobile version