शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने दो नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने का फैसला किया है। ये औद्योगिक क्षेत्र हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जाहू और बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भदरोग में स्थापित होंगे।
नई बात यह है कि बीबीएनए कालाअंब या इंदौरा, संसारपुर टेरेस जैसे बॉर्डर एरिया के बजाय प्रदेश के भीतर औद्योगिक क्षेत्र लाने की शुरुआत हुई है।
बुधवार को प्रधान सचिव उद्योग आरडी नजीम की अध्यक्षता में इस बारे में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति, प्रबंध निदेशक एचपीएसआईडीसी राजेश्वर गोयल, विशेष सचिव उद्योग किरण भढ़ाना, संयुक्त सचिव राजस्व बलवान चंद और अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा शामिल थे।
बैठक में राजस्व विभाग से आई रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया कि जाहू में मोहाल जाहू कलां और जाहू खुर्द में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाए। यह जमीन उद्योग विभाग के नाम रेवेन्यू ने ट्रांसफर कर दी है।
इसी तरह एक अन्य प्रस्ताव घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भदरोग का था, जहां 40 बीघा जमीन उद्योग विभाग के नाम ट्रांसफर हुई है।
दोनों प्रस्तावों को देखने के बाद यह फैसला हुआ कि इस जमीन को अब नए औद्योगिक क्षेत्रों के रूप में नोटिफाई किया जाए। मुख्यमंत्री दो जुलाई से हमीरपुर के दौरे पर निकल रहे हैं। इसी दौरे के दौरान इन औद्योगिक क्षेत्रों का शिलान्यास किया जा सकता है। (एचडीएम)
20 नए औद्योगिक प्रस्तावों को मंजूरी
बुधवार को सिंगल विंडो क्लीयरेंस एंड मॉनिटरिंग अथॉरिटी की स्टेट रिव्यू कमेटी की बैठक उद्योग निदेशक राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कुल 49 औद्योगिक प्रस्तावों की समीक्षा की गई।
इनमें 750 करोड़ का निवेश होना है और 3000 लोगों को रोजगार मिलना है। लंबी चर्चा के बाद 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जबकि इनमें से 20 प्रस्तावों को राज्यस्तरीय सिंगल विंडो कमेटी को रिकमेंड करने का फैसला लिया। चार प्रोजेक्ट अतिरिक्त सूचनाओं को डेफर किए गए।