हिम टाइम्स – Him Times

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब 603 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, सरकार ने बढ़ाई सबसिडी

Modi's big gift on International Women's Day

केंद्र सरकार ने त्यौहारी सीजन में उज्ज्वला योजना के लाभर्थियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सबसिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है।

यह फैसला बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि उज्ज्वला लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के लिए 703 रुपए देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपए है।

लेकिन केंद्र सरकार ने अब उज्ज्वला के तहत मिलने वाली सबसिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है। ऐसे में अब इन लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 603 रुपए में मिलेगा।

बता दें कि 35 दिन के भीतर रसोई गैस सिलिंडर पर ये सरकार का दूसरा बड़ा फैसला है। इससे पहले 29 अगस्‍त को हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम 200 रुपए कम करने का फैसला लिया था। इस फैसले का लाभ उज्ज्वला लाभार्थियों समेत देश के सभी LPG उपभोक्‍ताओं को मिल रहा है।

Exit mobile version