हिम टाइम्स – Him Times

बंजार पुलिस ने पकड़ी 12 किलो चरस

कुल्लू : बंजार पुलिस ने चरस की बड़ी खेप के साथ एक नशा तस्कर को दबोच लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। बंजार पुलिस को यह सफलता आज सुबह नाके के दौरान हाथ लगी। उन्होंने इस संदर्भ में स्थानीय व्यक्ति बेवा राम को गिरफ्तार की लिया है।

स्थानीय स्तर पर उगा रहा था

आरोपी के कब्जे से 11 किलो 876 ग्राम चरस बरामद की है। चरस को स्थानीय स्तर पर उगाया गया और निकाला जा रहा था। मामले की पुष्टि डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने की।

Exit mobile version