हिम टाइम्स – Him Times

ब्यास नदी में राफ्टिंग पर रोक, पर्यटन विभाग ने जारी की अधिसूचना

river rafting in beas river

शिमला: ब्यास में जलस्तर बढ़ने के चलते प्रशासन ने आगामी आदेश तक रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी है। इस संबंध में जिला पर्यटन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

विभाग का कहना है कि ब्यास नदी में पानी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है। इसके चलते जलस्तर कम होने तक राफ्टिंग बंद रखी जाएगी। इस संबंध में रिवर राफ्टिंग करवाने वाले संघों को भी सूचित कर दिया है।

गौरतलब है कि कुल्लू जिले में रिवर राफ्टिंग का क्रेज सैलानियों में खूब देखने के मिलता है। कुल्लू में करीब 3000 इस कारोबार से जुड़े हैं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि ब्यास में स्थिति सामान्य होने पर गतिविधि शुरू हो सकेंगी।

Exit mobile version