हिम टाइम्स – Him Times

शिमला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनुराग ठाकुर ने सौंपे 210 को नियुक्ति पत्र

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंगलवार को सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त भर्तियों को 70,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए।

वितरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के माध्यम से हुआ, जहां प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त सदस्यों को संबोधित भी किया, और राष्ट्रीय विकास में उनकी भूमिका के महत्त्व पर जोर दिया।

इसी अभियान के तहत शिमला में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 210 चयनित नियुक्तों को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे।

नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के युवाओं का सपना पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने चयनित युवक या युवती को नौकरी मिलने पर कहा कि उनकी जिम्मेदारी समाप्त नहीं, शुरू होती है।

नौकरी ही सब कुछ नहीं अपना दायित्व को समझना और उसे वहन करना भी आपका कत्र्तव्य होना चाहिए एवं याद रखना होगा कि उनकी कलम गरीबों के उत्थान के लिए चले।

उन्होंने सरकार के कार्य की व्याख्या करते हुए कहा कि दस लाख लोगों को रोजगार का जो वादा मोदी सरकार ने किया था वह पूरा किया जा रहा है। इससे पहले भी पांच रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं।

इस रोजगार मेले का आयोजन राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति संयोजक यूको बैंक के प्रयासों के कारण संभव हुई, जिन्होंने इस रोजगार मेले का सफल आयोजन किया।

बता दें कि इस दौरान रोजगार मेला, देशभर में 43 स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ कई राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में योग्य व्यक्तियों की भर्ती की गई।

नवनियुक्त वित्तीय सेवा, डाक, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, रक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा, रेलवे, लेखा परीक्षा एवं लेखा, तथा गृह मामलों सहित विभिन्न विभागों में शामिल होंगे।

रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में रोजगार मेला एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

यह आगे रोजगार के अवसर पैदा करने और युवाओं को राष्ट्र के विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सशक्त बनाने में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है।

Exit mobile version