हिम टाइम्स – Him Times

मंगलवार से शुरू हो रही दसवीं और बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा

Board exams start from today

मंगलवार से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं के लिए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उधर बर्फबारी और खराब मौसम ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि छात्रों की परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ा है।

चम्बा जिले की दुर्गम घाटी पांगी और लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी इतनी अधिक हुई कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा भेजे गए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के प्रश्नपत्र अब तक परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए हैं। इस कारण बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 8 मार्च तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।

बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा और मार्ग बहाल होंगे, उसके बाद परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण प्रश्नपत्रों को सुरक्षित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे यह निर्णय लेना अनिवार्य हो गया।

बता दें कि पांगी घाटी और लाहौल-स्पीति हिमाचल प्रदेश के सबसे दुर्गम इलाकों में से एक हैं, जहां सर्दियों में भारी बर्फबारी आम बात है। इस बार भी इन क्षेत्रों में कई फीट तक बर्फ जम चुकी है, जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

Exit mobile version