केंद्र सरकार ने हिमाचल कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का नया चीफ नियुक्त किया है।

राकेश अग्रवाल एनआईए डीजी के रूप में कार्यभार संभालने के दिन से 31 अगस्त, 2028 तक अपने रिटायर होने या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
श्री अग्रवाल अब तक के सेवाकाल में अच्छे काम के लिए दो बार मेडल हासिल कर चुके हैं। पांच अगस्त, 1968 को जन्मे राकेश अग्रवाल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं।
राकेश अग्रवाल कुछ समस से एनआईए चीफ की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब केंद्र सरकार ने उन्हें नियमित रूप से इस पद पर नियुक्त कर दिया है। वह अब औपचारिक रूप से एनआईए के सातवें प्रमुख बन गए हैं।
राकेश अग्रवाल को पिछले वर्ष सितंबर में एनआईए में स्पेशल डीजी बनाया गया था। इससे पहले जुलाई 2024 में वह एनआईए में एडीजी के पद पर तैनात हुए थे।
इसके अलावा वह सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले अग्रवाल सीबीआई में बतौर ज्वाइंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं।
ऐसे में उनके पास सीबीआई में काम करने का भी अनुभव है। राकेश अग्रवाल ने एएमआईई की पढ़ाई की है। तीन दशक के सेवा काल में राकेश अग्रवाल ने हर एक भूमिका में बेहतरीन काम कर यह मुकाम हासिल किया है।