हिम टाइम्स – Him Times

समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाए अंबेडकर, मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया संविधान निर्माता को नमन

Ambedkar brought all sections of the society on one platform, Chief Minister Sukhu saluted the constitution maker

संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने अपने अनुभवों से यह महसूस किया कि सभी वर्गों को एक नजर से देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद अब सभी समुदाय उनकी सोच की वजह से एक मंच पर एकत्र हो पाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने समरसता, सौहार्द और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए योगदान दिया।

उनके अनुसार समतावादी समाज के निर्माण के लिए शिक्षा प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने समाज के पिछड़े वर्गों और गरीबों के कल्याण और उनके अधिकारों के लिए जीवनभर कार्य किया। उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर डा. भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के कैलेंडर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर सूचना और जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया।

सभी लोगों ने भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, विधायक विनय कुमार और हरीश जनार्था, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, आयुक्त नगर निगम आशीष कोहली उपस्थित थे।

 

Exit mobile version