कोरोना की वजह से 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कार्यालय

263

शिमला : कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में अब सरकारी स्कूल और सरकारी दफ्तर 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे.प्रदेश सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है.बता दें कि इससे पहले जारी आदेशों में 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज के अलावा, सरकारी दफ्तरों को बंद रखने के लिए कहा गया था. प्रदेश सरकार की ओर से यह निर्णय जनहित में लिया गया है. घर पर रहें सतर्क रहें व सुरक्षित रहें.

अधिसूचना हुई ज़ारी

अब ताजा नोटिफिकेशन में स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि हिमाचल में सरकारी कार्यालय 14 अप्रैल तक बन्द रहेंगे. इस दौरान जरूरी विभागों को छोड़कर तमाम ऑफिस पहले की तरह बन्द रहेंगे. अतिरिक्त मुख्य से सचिव आरडी धीमान ने इन आदेशों की तस्दीक की है.

Leave a Reply