हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल में 12 मई तक आंधी, तूफान व बारिश का अलर्ट ज़ारी

Chances of rain for two days many parts Himachal

हिमाचल प्रदेश में अब मौसम 12 मई तक खराब रहेगा। लगातार एक-एक दिन आगे बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है उसके मुताबिक चार दिनों तक कुछ जिलों में आंधी, तूफान व बारिश का अलर्ट है।

मंगलवार को भी राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में दोपहर बाद जमकर बारिश हुई। सुबह शिमला में हलकी धूप खिल गई थी लेकिन दोपहर में जब बारिश हुई तो ठंड का एहसास हुआ।

शिमला, कुल्लू, मंडी में कई स्थानों पर दोपहर बाद बारिश होने की सूचना है वहीं कई स्थानों पर मौसम ठीक रहा। मौसम विभाग के अनुसार 10 मई तक गर्जन के साथ बारिश व आंधी चलने का येलो अलर्ट रहेगा।

इस अवधि के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने व तूफान चलने का अलर्ट है। प्रदेश में 11 व 12 मई को भी मौसम खराब रहने वाला है।

अधिकांश स्थानों पर मंगलवार को दोपहर तक मौसम साफ बना रहा वहीं धूप भी खिली रही। जबकि दोपहर बाद फिर से आसमान में काले बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया था।

इस दौरान पहाड़ों पर गर्जन के साथ एक दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन के समय धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले बढ़ोतरी आंकी गई है।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी भी न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है। तापमान कम होने से किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, शिमला, कुल्लू व सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

11 व 12 मई को भी प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश होगी। अगामी दिनों के दौरान भी प्रदेश के तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन की संभावना नहीं है। जबकि 15 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी आने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

Exit mobile version