हिम टाइम्स – Him Times

पर्यटन से जुड़ेंगे कृषि विज्ञान केंद्र, पालमपुर में क्षेत्रीय किसान मेले के दौरान बोले रघुवीर सिंह बाली

शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अनुसंधान केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्रों को पर्यटन से जोड़ा जाएगा।

इसको लेकर पर्यटन विभाग और विश्वविद्यालय जल्द ही एक एमओयू साइन करेगा। वह चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कृषि मेला-2023 पर्वतीय कृषक महासंगम समारोह के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए बोल रहे थे।

श्री बाली ने कुलपति को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बंद पड़ी परंपरा को पुन: आरंभ करते हुए दस वर्षों के बाद इस तरह के किसान मेले का आयोजन किया।

इस दौरान कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्यतिथि ने वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए लिखी पुस्तिकाओं का विमोचन किया और प्रदर्शनी में उत्पाद लाने वाले किसानों का सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगरोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह चौधरी, नीरज दुसेजा, प्रताप, रविंद्र बिट्टू, नीतीश सूद, अंजना कुमारी, रूमा कौंडल, डा. मधु चौधरी, डा. एसपी दीक्षित, डा. नवीन कुमार, डा. डीके वत्स, डा. आर कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Exit mobile version